गुजरात में भाजपा पार्षद की पीट-पीटकर हत्या
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर जिले के रानावाव थाना क्षेत्र में आदित्याणा शहर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद समेत 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आए टीडा वीरम उर्फ हाजा (50), जो भाजपा शासित आदित्याणा नगरपालिका में पार्टी के पार्षद हैं तथा उनके एक साथी गाना रणमल कडछा (45) की कुछ लोगों ने डंडे, लोहे के सरिये आदि से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इनमें से 3 की शिनाख्त की गई है। इसका कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। राणावाव के पुलिस अधिकारी रवीन्द्र पटेल ने बताया कि इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है। (वार्ता)