• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat BJP MP Honey Trap
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 1 मई 2017 (13:07 IST)

भाजपा विधायक को हुस्न के जाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो, मांगे करोडों रुपए..

भाजपा विधायक को हुस्न के जाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो, मांगे करोडों रुपए.. - Gujarat BJP MP Honey Trap
हनी ट्रैप के एक मामले में गुजरात से भाजपा के लोकसभा सांसद शिकार हो गए हैं। पहले तो महिला ने सांसद को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग कर डाली। इसके बाद सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हों शिकायत में कहा कि एक हाई प्रोफाइल महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया है।
 
सांसद का कहना है कि इस महिला की ओर से अब पांच करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम मांगी जा रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
उधर, जांच को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे कानून में पूरा विश्वास है और मैं जांच में पूरा सहयोग दूंगा।
 
पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद की ओर से कहा गया है कि महिला ने उन्हें अपने घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया इसके बाद बेहोश होने पर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच लीं। सांसद का यह भी कहना है कि महिला ने उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है।
 
हनीट्रैप में फंसे सांसद की मानें तो आरोपी महिला अब उन्हें ब्लैकमेल कर इन तस्वीरों के बदले 5 करोड़ रुपए मांग रही है। शिकायत में कहा गया है कि अगर सांसद 5 करोड़ की यह रकम नहीं देते हैं, तो हनीट्रैप का यह गैंग उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा। पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला ने सांसद को बलात्कार के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है। हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया ने कभी भी परमाणु परीक्षण करने की दी चेतावनी