• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea warns of nuclear test at any time
Written By
Last Updated :सोल , सोमवार, 1 मई 2017 (14:35 IST)

उत्तर कोरिया ने कभी भी परमाणु परीक्षण करने की दी चेतावनी

उत्तर कोरिया ने कभी भी परमाणु परीक्षण करने की दी चेतावनी - North Korea warns of nuclear test at any time
उत्तर कोरिया ने सोमवार को चेताया कि वह अपने नेतृत्व की चुनी हुई 'किसी भी जगह और किसी भी समय' परमाणु परीक्षण कर सकता है। लंबे समय से कयासों का सिलसिला जारी है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के किसी मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। उधर-अमेरिका इसके जवाब में किसी सैन्य हमले की आशंका को खारिज करने से इनकार कर रहा है। इन सब से कोरियाई प्रायद्वीप में कई हफ्ते से तनाव चरम पर है।
 
उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अमेरिका की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी कदम का जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार है।' उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि जब तक अमेरिका अपनी वैमनस्यपूर्ण नीतियां खत्म नहीं करता, उनकी सरकार अपनी परमाणु प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाती रहेगी। उत्तर कोरिया ने पिछले 11 साल में पांच परमाणु परीक्षण किए हैं और माना जाता है कि वह अमेरिका तक परमाणु हथियारों को पहुंचाने की क्षमता वाली मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति कर रहा है।

उत्तर कोरिया ने पिछले 11 साल में पांच परमाणु परीक्षण किए हैं और माना जाता है कि वह अमेरिका तक परमाणु हथियारों को पहुंचाने की क्षमता वाली मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति कर रहा है।
 
उधर, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया की ओर से एक और परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में उसके खिलाफ हमला किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है। कई टेलीविजन साक्षात्कारों में निक्की ने उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण से रोकने के प्रयास को लेकर चीन की सराहना की और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पर जमकर बरसीं.
 
दक्षिण कोरिया और अमेरिका का बड़े पैमाने पर होने वाला वार्षिक सैन्याभ्यास रविवार को संपन्न हुआ, लेकिन दोनों ने अलग से संयुक्त नौसेन्य अभ्यास जारी रखा, जिसकी वजह से परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
 
कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव आजकल अपने चरम पर है और ऐसे संकेत हैं कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी की मिसाइल के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है या फिर वह छठा परमाणु परीक्षण कर सकता है, जबकि अमेरिका ने भी सैन्य हमले की आशंका से इनकार नहीं किया है। सोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि व्यापक 'फोल ईगल' अभ्यास खत्म हो गया, जिसमें 20 हजार दक्षिण कोरियाई और 10 हजार अमेरिकी सैनिकों ने हिस्सा लिया। पिछले महीने भी एक अन्य वार्षिक संयुक्त अभ्यास 'की रिजॉल्व' संपन्न हुआ था।
 
गौरतलतब है कि उत्तर कोरिया ने अब अमेरिका के साथ सीधे टकराव का ऐलान कर दिया है, उत्तर कोरिया ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह करने की बात कही है। पश्चिमी प्रशांत महासागर में जापान के दो नौसैनिक जहाजों के साथ अमेरिकी पोत के अभियान के बाद उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है।
ये भी पढ़ें
जानिए कितना दमदार है Xiomi mi 6