शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. GST bill in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (12:56 IST)

जीएसटी बिल में दिल्ली ने मांगा राज्यों के समान दर्जा

जीएसटी बिल में दिल्ली ने मांगा राज्यों के समान दर्जा - GST bill in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दावा किया कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक में दिल्ली को एक राज्य के समान दर्जा दिया गया है जिसे बुधवार को दिल्ली विधानसभा ने अनुमोदित किया गया।
 
जीएसटी विधेयक पर केंद्रीय वित्तमंत्री से मुख्यमंत्री को प्राप्त पत्र का उल्लेख करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संशोधित अनुच्छेद 366 में केंद्रशासित प्रदेश को राज्य के समान विधानसभा का दर्जा दिया गया है।
 
सिसोदिया ने ट्वीट किया कि पहली बार जीएसटी विधेयक में दिल्ली को अनुच्छेद 366 के नए संविधान संशोधन के तहत एक राज्य के रूप में मान्यता दी गई है। अंतत: यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पहले विधानसभा में सिसोदिया ने दिल्ली के संवैधानिक दर्जे को लेकर भ्रम होने की बात कहकर केंद्र को आड़े हाथ लिया था।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यों के योगदान को लेकर नीति आयोग के ज्ञापनों के अनुसार केंद्र दिल्ली के दर्जे को लेकर भ्रमित लगता है, लेकिन जीएसटी विधेयक ने दिल्ली की संवैधानिक स्थिति को स्पष्टता प्रदान की है। तकनीकी रूप से इसमें दिल्ली को राज्य की श्रेणी में शामिल किया गया है। दिल्ली विधानसभा ने बुधवार को ध्वनिमत से विधेयक को अनुमोदित कर दिया।
 
इससे पहले सिसोदिया ने जीएसटी को एक बड़ा आर्थिक सुधार कहा, जो देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति के लिए अच्छा होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कीं महबूबा मुफ्ती