गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. mehbooba mufti kashmir violence
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (12:59 IST)

राजनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कीं महबूबा मुफ्ती

mehbooba mufti
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती राजनाथसिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को उस समय भड़क गईं, जब एक पत्रकार ने मुफ्ती और पूर्ववर्ती नेकां सरकार की तुलना करने वाला सवाल पूछ लिया। 
महबूबा ने कहा कि 5 फीसदी लोग ही कश्मीर में हिंसा करते हैं, आम कश्मीरी ‍शांति चाहता है, वह पत्थर मारना नहीं चाहता। उन्होंने पूछा कि क्या आतंकवादियों को मारना गलत है? उमर सरकार के दौरान हुए प्रदर्शनों से तुलना करने पर भड़कीं महबूबा ने कहा कि कुछ लोग बच्चों को पत्थर मारने के लिए तैयार करते हैं। युवाओं को भड़काया जाता है। क्या पुलिस थाने पर हमला करने वाले बच्चे दूध लेने के लिए गए थे?
 
उन्होंने कहा कि प्लीज, दो अलग अलग घटनाओं की तुलना मत कीजिए। कुछ लोग छोटे बच्चों को ढाल बनाकर राज्य में माहौल खराब कर रहे हैं। आखिर में महबूबा ने कहा कि आइए, आप को चाय-नाश्ता कीजिए। 
ये भी पढ़ें
#webviral नो होमवर्क पॉलिसी : 'बच्चे परिवार के साथ खाएं, पढ़ें, बाहर खेल सकें'