• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Maharashtra CM Fadnavis vows to recover damage costs from rioters
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 मार्च 2025 (18:53 IST)

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर - Maharashtra CM Fadnavis vows to recover damage costs from rioters
Nagpur violence News : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्ति की कीमत दंगाइयों से वसूल की जाएगी और इसका मूल्य न चुकाने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ आज यहां समीक्षा बैठक फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कि सीसीटीवी कैमरों से वीडियो और फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है तथा कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता। उन्होंने कहा कि हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी पूरी भरपाई दंगाइयों से ही होगी। अगर वे नुकसान की राशि नहीं चुकाते, तो उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है। उन्होंने घटना को ‘खुफिया विफलता’ मानने से इनकार किया लेकिन कहा कि खुफिया जानकारी बेहतर हो सकती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्व निर्धारित यात्रा प्रभावित नहीं होगी।
सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं 
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 68 भड़काऊ पोस्ट की पहचान की जा चुकी है और उन्हें हटा दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 
ये भी पढ़ें
विक्रमोत्सव के शुभारंभ के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आमंत्रण