Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन
Airlines News : एयर इंडिया, वर्जिन अटलांटिक और ब्रिटिश एयरवेज ने शनिवार को दिल्ली से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें बहाल कीं। हीथ्रो हवाई अड्डे के पास एक बिजली उपकेंद्र में आग लगने और हवाई अड्डे की बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद वहां विमानों का परिचालन करीब 18 घंटे तक ठप रहा था। भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार देर रात परिचालन बहाल हुआ। भारत और एलएचआर के बीच ब्रिटिश एयरवेज की प्रतिदिन 8 उड़ानें हैं, जिनमें मुंबई से 3 और दिल्ली से 2 उड़ानें शामिल हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक ने शनिवार सुबह हीथ्रो हवाई अड्डे (एलएचआर) के लिए अपनी उड़ानें संचालित कीं। दोपहर में एयर इंडिया की एक और उड़ान रवाना होने वाली है। दिल्ली हवाई अड्डे से एलएचआर को जोड़ने वाली छह दैनिक उड़ानें हैं। भारत और एलएचआर के बीच ब्रिटिश एयरवेज की प्रतिदिन 8 उड़ानें हैं, जिनमें मुंबई से 3 और दिल्ली से 2 उड़ानें शामिल हैं।
वर्जिन अटलांटिक की दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से एलएचआर के लिए पांच दैनिक उड़ानें हैं। एयर इंडिया की एलएचआर के लिए छह उड़ानें हैं। एलएचआर एयरपोर्ट ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया कि उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हवाई अड्डा पूरी तरह से चालू हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour