मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Governor CV Anand Bose said, want a proper solution to the disputes between the Government of West Bengal and the Raj Bhavan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (19:48 IST)

पश्चिम बंगाल सरकार और राज भवन के बीच विवादों का उचित समाधान चाहता हूं : राज्यपाल सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल सरकार और राज भवन के बीच विवादों का उचित समाधान चाहता हूं : राज्यपाल सीवी आनंद बोस - Governor CV Anand Bose said, want a proper solution to the disputes between the Government of West Bengal and the Raj Bhavan
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नव नियुक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस का मानना है कि राज्यपाल का काम प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार और राजभवन के बीच 'सभी विवादों के समाधान' के लिए सेतु की तरह काम करना है।

बोस को गुरुवार को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि राजभवन और राज्य सरकार के बीच मतभेदों को टकराव की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि 'विचारों में अंतर' की तरह देखा जाना चाहिए, क्योंकि दोनों एक-दूसरे की पूरक संस्थाएं हैं।

उन्होंने कहा, मैं विवादों के समाधान को तरजीह देता हूं, क्योंकि हर समस्या का समाधान होता है और हमें सही समाधान पर पहुंचना चाहिए। हमें सभी को एकजुट रखना होगा। इसलिए मैं वही कहूंगा, जो संविधान हमसे अपेक्षा रखता है-राज्यपाल को रास्ता जानना होगा, दिखाना होगा और उस पर चलना होगा।

पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अनेक विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ गतिरोध रहता था। राजभवन और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच मतभेदों के समाधान के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि राज्यपाल को केंद्र तथा राज्य के बीच सेतु के रूप में काम करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें राज्य सरकार का सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा, दोनों (राजभवन और राज्य सरकार) एक-दूसरे की पूरक संस्थाएं हैं। संविधान के निर्माता निश्चित रूप से कोई दायित्वहीन पद सृजित नहीं करना चाहते थे। निश्चित रूप से एक उद्देश्य था। संविधान में राज्यपाल का उद्देश्य स्पष्ट रूप से परिभाषित है। राज्यपाल को राज्य तथा केंद्र के बीच सेतु की तरह काम करना होता है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी बोस ने कहा, राज्यपाल की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि सरकार संविधान के दायरे के भीतर काम करे और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकारों तथा राज्यपाल के बीच बढ़ते गतिरोध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये 'विचारों में अंतर' हैं और इन्हें टकराव की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं इसे टकराव के रूप में नहीं, बल्कि विचारों के अंतर के रूप में देखता हूं। एक अलग दृष्टिकोण और विचारों में अंतर लोकतंत्र की बुनियाद है। मतभेद का मतलब लोकतंत्र की कमजोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की ताकत है।

बोस ने कहा, हमारे जैसे बहुलतावादी समाज में मुद्दों पर लोगों की जो भी राय हो, उस पर मुक्त अभिव्यक्ति होनी चाहिए। भारत में लोकतंत्र इतना शक्तिशाली है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिसे लोकतंत्र संभाल नहीं सकता। संविधान मौजूद है, यह कथित टकरावों के सभी समाधान प्रदान करता है।

केंद्र में भाजपा के शासन के तहत राजभवन को 'भगवा खेमे का विस्तारित पार्टी कार्यालय' बनाने के विपक्षी दलों के आरोपों पर नव नियुक्त राज्यपाल ने कहा, आरोप तो आरोप हैं, मैं तथ्यों पर भरोसा करता हूं। केरल के कोट्टयम से ताल्लुक रखने वाले बोस ने अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर पदभार नहीं संभाला है। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की जनता की सेवा करने का अवसर मिलने से बहुत खुश हैं।

बोस ने कहा कि वह निर्वाचित राज्य सरकार के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण तथा सहयोगात्मक संबंधों की आशा करते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में बोस की राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह उनसे बातचीत के बाद ही कोई राय बनाएंगे। बोस ने कहा, ममता बनर्जी लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। मैं उनसे मिलूंगा और बातचीत करूंगा।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
आफताब ने फ्लैट किराए से लेते समय श्रद्धा को बताया था पत्नी