शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gonda police rescued child from kidneppers
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (10:10 IST)

गोंडा पुलिस ने 6 साल के मासूम को किडनैपर्स से छुड़ाया, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 5 गिरफ्तार

गोंडा पुलिस ने 6 साल के मासूम को किडनैपर्स से छुड़ाया, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 5 गिरफ्तार - Gonda police rescued child from kidneppers
लखनऊ/गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में 6 वर्षीय पुत्र नमो गुप्ता के अपहरण मामले में यूपी पुलिस ने 17 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। 
 
गोंडा के कर्नलगंज में इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने अपहरण में प्रयोग की गई ऑल्टो कार, एक .32 बोर की पिस्टल और दो 315 बोर तमंचे बरामद की हैं।
 
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की एफआईआर के फौरन बाद से पुलिस की कई टीमें लगा दी गई थीं। आज सुबह गांव पारा में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई। अपहरणकर्ता गाड़ी से बच्चे को किसी दूसरी जगह ले जा रहे थे।
 
मुठभेड़ में अपहृत बच्चे नमो को सकुशल बरामद किया गया और इस दौरान दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए। वहीं सूरज पांडे, छवि पांडे और राज पांडे को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस और STF को 2 लाख का इनाम : अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोंडा में शुक्रवार को अपहृत बच्चा सकुशल मिल गया है। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के लिए 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
 
अवस्थी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) और पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) की अगुवाई में जनपद गौंडा के कर्नलगंज क्षेत्र से 6 साल के बच्चे का अपहरण कर चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानिए कैसे हुआ था अपहरण : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ी बाजार निवासी गुटखा मसाला के एक बड़े व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता के 6 वर्षीय पौत्र का आल्टो कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
 
बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के बहाने से आए और मास्क वितरित करते हुए लोगों का नाम एक कागज पर लिखा।
 
उन्होंने कोरोना वायरस के कारण मोहल्ले को सेनिटाइजेशन कराने व सेनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया था।
 
पुलिस ने बताया था कि वे मासूम को थोड़ी दूर पर खड़ी गाड़ी से सेनिटाइजर देने के बहाने अपने साथ ले गए और बाद में बच्चे को लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मंत्री भदौरिया के बाद सीएम शिवराज भी कोरोना पॉजिटिव