शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Godda
Written By
Last Updated :गोड्डा (झारखंड) , शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (14:55 IST)

ललमटिया खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंची

ललमटिया खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंची - Godda
गोड्डा (झारखंड)। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की ललमटिया कोयला खदान ढहने की घटना में शनिवार को 1 शव और बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 तक पहुंच गई। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल के कार्यकारी मुख्य प्रबंध निदेशक आरआर मिश्रा ने कहा कि सुबह 10.30 बजे 1 शव और बरामद हुआ है जिसके बाद अभी तक कुल मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है।

 
उन्होंने कहा कि हमें एक मशीन और मिली है। वहां बहुत-सा मलबा इकट्ठा है और मलबा फिर से खदान में नहीं गिरे इसलिए हम व्यवस्थित तरीके से बचाव अभियान चला रहे हैं तथा दुर्घटना वाले स्थान पर लोगों के प्रवेश रोकने के लिए उसे खतरनाक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा जिला आयुक्त ने लोगों को वहां पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को भी तैनात कर दिया है।
 
मिश्रा ने कहा कि बचाव कार्य में मदद के लिए हमने बाहर से भी विशेषज्ञों को बुलाया है। हम सुरक्षा मानकों के अनुरूप बचाव कार्य कर रहे हैं। हम मानक संचालक प्रक्रिया के आधार पर काम कर रहे हैं ताकि किसी की जान को खतरा नहीं हो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के 33 विधायक भाजपा में शामिल