शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gangrape with lady bouncer in car
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (12:56 IST)

खौफनाक! चलती कार में लेडी बाउंसर से गैंगरेप

खौफनाक! चलती कार में लेडी बाउंसर से गैंगरेप - Gangrape with lady bouncer in car
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में फ्रेंडशिप डे के दिन ही एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ अपनी महिला मित्र को हवस का शिकार बनाया। इससे पहले उसे बेरहमी से पीटा गया और कार से सड़क पर फेंक दिया। दुर्भाग्य से यह सब कुछ दोस्ती की आड़ में हुआ। 
 
पीड़िता के मुताबिक 7 अगस्त (फ्रैंडशिप डे) उसके लिए काला दिन बनकर आया। लेडी बाउंसर के मुताबिक करीब 10 साल पहले उसका पति से तलाक हो चुका है। वह अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रहती है। बच्ची और खुद का पेट पालने के लिए वह एक पब में बाउंसर का काम करती है। इस महिला की हरप्रीत नामक एक लड़के से दोस्ती थी, जो कि गुड़गांव (गुरुग्राम) की एक कंपनी में काम करता है। 
 
महिला ने बताया कि फ्रैंडशिप डे को हरप्रीत ने उसे फोन कर गुड़गांव मिलने के लिए बुलाया। चूंकि महिला की उससे दोस्ती थी, इसलिए उसे किसी बात का शक भी नहीं हुआ। महिला ने हां कर दी। हरप्रीत ने कहा कि वह उसे लेने नहीं आ सकता, लेकिन अपने एक दोस्त अमन को उसके पास भेज रहा है। कुछ देर के बाद अमन सेंट्रो कार लेकर आया और वह उसके साथ बैठ कर चली गई। 
...और फिर इस तरह चला हवस का कुचक्र...

महिला के मुताबिक गुड़गांव पहुंचने के बाद अमन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद हरप्रीत भी एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंच गया। इन दोनों ने भी उसके साथ हरकतें करना शुरू कर दिया। जब महिला ने विरोध जताया तो तीनों ने पहले तो इसे लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा और फिर चलती कार से धक्का दे दिया। वह लहूलुहान सड़क पर पड़ी कराहती रही। 
 
इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाती तीनों दरिंदे फिर वहां आ गए और उन्होंने उसे कार में डाल लिया। फिर चलती कार में तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया। वारदात के बाद तीनों उसे एक प्रायवेट अस्पताल में छोड़कर भाग गए। साथ ही तीनों ने किसी को कुछ बताने या पुलिस को खबर करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 
 
इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची और फिर घरवालों की मदद से पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इस बीच, पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है और शेष दो की भी तलाश जारी है। 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रध्वज तिरंगे की कहानी, उसी की जुबानी