मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fraud on the name of railway jobs, 2 arrested
Written By
Last Modified: अंबाला , बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (08:31 IST)

रेलवे में नौकरी के नाम पर सैकड़ों से ठगी, 'बंटी-बबली' गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी के नाम पर सैकड़ों से ठगी, 'बंटी-बबली' गिरफ्तार - fraud on the name of railway jobs, 2 arrested
अंबाला। हरियाणा की अंबाला पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले पति-पत्नी को करनाल से गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने बताया कि मनोज शर्मा नामक आरोपी खुद को पत्रकार बताता था और पत्नी सुमन के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठग लेता था।
 
पुलिस ने ठगी के पैसे से खरीदे गए काफी सामान को इनसे रिकवर कर लिया है और इन्हें अदालत में पेश किया जहां से दोनों को फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।
 
पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ मौखिक तौर पर ठगी की शिकायतें आने का सिलसिला जारी है जिनकी जांच की जा रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईएएस अधिकारियों को 31 जनवरी तक देना होगी यह जानकारी...