सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ramwati, Kalyan Singh, illiteracy, Uttar Pradesh

निरक्षरता का दंश मिटा रही रामवती को कल्याण सिंह ने सराहा

निरक्षरता का दंश मिटा रही रामवती को कल्याण सिंह ने सराहा - Ramwati, Kalyan Singh, illiteracy, Uttar Pradesh
लखनऊ। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने निरक्षरता का दंश मिटा रही रामवती के आत्मबल, मेहनत और दृढ़ इच्छा की सराहना की है। राज्यपाल ने बतौर सम्मान इक्यावन हजार रुपए की धनराशि राजस्थान के राजभवन से अलीगढ़ के काजिमाबाद गांव में रामवती को भिजवाई है। राज्यपाल सिंह ने रामवती को शाबाशी देते हुए कहा कि वह अपने पठन-पाठन के क्रम को निरंतरर जारी रखे।
 
 
उत्तर प्रदेश के समाचार पत्रों में राज्यपाल सिंह ने समाचार पढ़ा कि अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव काजिमाबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड-डे मील बनाते-बनाते 56 वर्षीय रसोइया रामवती पढ़ाई भी कर रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण कभी स्कूल का मुंह न देख पाने वाली रामवती बच्चों के साथ कक्षा में बैठकर पढ़ाई करने की अपने मन की हसरत को अब पूरी कर रही हैं।
 
 
राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि श्रीमती रामवती का पढ़ने के प्रति जुनून और प्रयास प्रशंसा के योग्य है। विपरीत परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली रामवती का यह प्रयास निरक्षरता का दंश झेल रहे तमाम प्रौढ़ स्त्री-पुरूषों के लिए गंगोत्री सिद्ध होगा। रामवती ने शिक्षित होकर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
 
राज्यपाल कल्याण सिंह ने अलीगढ़ जिले के काजिमाबाद गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रसोइया रामवती को 24 दिसंबर को उसके इस सराहनीय कार्य के लिए पत्र भी भेजा है। सिंह ने पत्र में कहा कि आज मैंने समाचार पत्रों में एक सुखद समाचार पढ़ा है। छप्पन वर्ष की आयु में आपने निरक्षरता का दंश मिटाकर स्वयं को शिक्षित कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपके प्रयासों की मैं सराहना करता हूं।
 
 
राज्यपाल कल्याण सिंह ने पत्र में विश्‍वास जताया है कि निरक्षरता का दंश झेल रहे तमाम प्रौढ़ स्त्री-पुरुषों के लिए श्रीमती रामवती का यह प्रयास प्रेरणा की गंगोत्री सिद्ध होगा। राज्यपाल ने श्रीमती रामवती के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रामवतीजी को इस संकल्प के लिए बधाई और इक्यावन हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि साक्षरता के लिए समर्पित आपके सत्कार्य के लिए प्रेषित कर रहा हूं। आप अपने पठन-पाठन के इस क्रम को निरंतर जारी रखें।
 
 
रामवती के इस प्रयास से राज्यपाल कल्याण सिंह बेहद प्रसन्न हुए हैं। राज्यपाल सिंह ने पत्र के साथ इक्यावन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी श्रीमती रामवती को राजस्थान के राजभवन से भेजी है।
ये भी पढ़ें
सलमान, शिल्पा से सफाई कर्मचारी आयोग ने माफी मांगने को कहा