मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Four pilgrims dies as pandals collapse after heavy rains
Written By
Last Modified: अमरावती , शनिवार, 31 मार्च 2018 (11:55 IST)

भारी बारिश की वजह से पंडाल ध्वस्त, चार श्रद्धालुओं की मौत

भारी बारिश की वजह से पंडाल ध्वस्त, चार श्रद्धालुओं की मौत - Four pilgrims dies as pandals collapse after heavy rains
अमरावती। कडप्पा जिले के ओन्टीमिट्टा में एक प्राचीन राम मंदिर में लगाए गए पंडाल भारी बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण गिर गए जिससे चार श्रद्धालु मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू रामनवमी के मौके पर भगवान राम के विवाह समारोह कार्यक्रम के लिए बीती रात यहां आने वाले थे। नायडू भगवान के लिए सिल्क के कपड़े लेकर आने वाले थे। उनके आगमन से करीब 20 मिनट पहले ही पंडाल गिरे। हादसे के बाद यहां अफरातफरी मच गई।
 
ओन्टीमिट्टा में शाम करीब 6 बज कर 40 मिनट पर तेज बारिश हुई और तूफानी हवाएं चलीं। बहरहाल, मुख्य कार्यक्रम यथावत हुआ क्योंकि ज्यादातर पंडाल बारिश प्रूफ थे और जेनरेटरों की भी व्यवस्था थी।
 
मुख्यमंत्री बारिश की वजह से, तय समय से करीब डेढ़ घंटा देर से आए और पूजा अर्चना की। बारिश की वजह से वे पंडाल भीग गए थे जो श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए थे। तूफानी हवाओं में कुछ पंडालों की टिन की छतें उड़ गईं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने फोन पर कडप्पा से बताया कि टिन की छत गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से और एक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़