शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal, Rain, Hurricane, Warning
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (21:02 IST)

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, तूफान की चेतावनी

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, तूफान की चेतावनी - West Bengal, Rain, Hurricane, Warning
कोलकाता। मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के बड़े हिस्से में रविवार तक भीषण बारिश-तूफान आने की चेतावनी दी है और कहा है कि तूफान की रफ्तार 65 से 70 किलोमीटर तक हो सकती है। भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली आंधी उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के जिले प्रभावित हो सकते हैं।


क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जीके दास ने कहा, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल के बांकुरा, बीरभूम, पूर्वी एवं पश्चिम वर्द्धमान, मुर्शिदाबाद, नदिया, झाड़ग्राम, पुरूलिया, पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और उत्तरी एवं दक्षिणी 24 परगना जिलों में तेज बारिश और 55 से65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तूफान आने की आशंका है।

दास ने बताया कि रविवार को भी इन जिलों में इसी तरह की मौसम दशाएं बने रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कलीमपोंग, माल्दा, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर में कल बारिश और 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! रिलायंस जियो ने ‘प्राइम’ ग्राहकों की अवधि एक साल बढ़ाई