मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surprised passenger
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (11:18 IST)

हैरान रह गए यात्री, यह कहां पहुंच गई ट्रेन...

हैरान रह गए यात्री, यह कहां पहुंच गई ट्रेन... - Surprised passenger
नई दिल्ली। पानीपत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली 64464 नंबर की ईएमयू ट्रेन मंगलवार को रेलकर्मी की गलती से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। यह तो शुक्र है कि ट्रैक खाली होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस पूरे सब्जी मंडी के लॉग ऑपरेटर (ट्रेनों की आवाजाही का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला कर्मचारी) असलम को निलंबित कर दिया गया है।
 
ट्रेन सुबह 7.38 बजे सब्जीमंडी रेलवे स्टेशन पहुंची। उसी समय सोनीपत से पुरानी दिल्ली जाने वाली 64004 नंबर की ट्रेन भी आने वाली थी। भ्रमित होने से लॉग ऑपरेटर ने आगे गलत जानकारी दे दी और पानीपत से आने वाली ट्रेन को पुरानी दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर ग्रीन सिग्नल मिल गया। ट्रेन पुरानी दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर पहुंची, जहां से उसे नई दिल्ली भेजा गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि लॉग ऑपरेटर को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सर्दियों में असम से आने वाली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर चली गई थी। (एजेंसियां)
 
ये भी पढ़ें
खुश हुए केरल के विधायक, दोगुना हुआ वेतन