• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. former pm hd devegowda warning prajwal ravenna to return india karnataka sex scandal case
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 23 मई 2024 (18:54 IST)

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो - former pm hd devegowda warning prajwal ravenna to return india karnataka sex scandal case
Prajwal Revanna News in hindi : जनता दल (S) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने अपने पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को कहा कि यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने पोते को भी चेतावनी देते हुए कहा कि धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी जल्दी लौटो।
 
हालांकि शनिवार को जीवन के 92 वर्ष पूरे करने वाले देवेगौड़ा ने कहा कि उनके बेटे और जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ मामले ‘गढ़े गए’ हैं, लेकिन उन्होंने आगे टिप्पणी करने से परहेज किया क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। रेवन्ना एक महिला के यौन उत्पीड़न और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
 
हाल ही में गौड़ा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां भी हैं, वहीं से उन्हें शुभकामनाएं दें।
देवेगौड़ा ने कहा कि मैं रेवन्ना के संबंध में अदालत में चल रही चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। प्रज्वल रेवन्ना विदेश गए हैं, इस संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और जद (एस) की राज्य इकाई के प्रमुख) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है।
 
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस (यौन शोषण के मामले) से कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन लोगों को रेवन्ना के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में (तथ्यों का) पता चल गया है कि मामला कैसे गढ़ा गया है।
prajwal revvanna
कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल (33) महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। वह इस लोकसभा चुनाव में भी हासन सीट से भाजपा-जनता दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
 
प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हुए और अब भी फरार हैं। उनको वापस लाने के प्रयास के तहत प्रज्वल के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनके परिवार को राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश थी, गौड़ा ने कहा, ‘‘यह सच है... जो कुछ भी हुआ है, उसमें कई लोग शामिल हैं, मैं नाम नहीं लूंगा। कुमारस्वामी इस पर बताएंगे कि क्या कार्रवाई करनी है।’’
 
भाजपा नेता और वकील जी देवराजे गौड़ा ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वाले पेन ड्राइव के प्रसार के पीछे उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार हैं। देवराजे के आरोप के बारे में पूछने पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी इन सबका जवाब देंगे। देवेगौड़ा ने अपने घर के पास डेरा डाले मीडियाकर्मियों से वहां से चले जाने का अनुरोध किया। भाषा
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में नदी में पलटी नाव, एसडीआरएफ के 3 जवान डूबे