शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Firing in marriage, groom's death
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (17:50 IST)

शादी की खुशी में फायरिंग, दूल्हे की मौत

शादी की खुशी में फायरिंग, दूल्हे की मौत - Firing in marriage, groom's death
नई दिल्ली। राजधानी में यमुनापार के सीमापुरी क्षेत्र की कलंदर कालोनी में शादी की खुशी उस समय गम में बदल गई, जब इस मौके पर की गई हवाई फायरिंग के दौरान एक गोली घोड़ी पर सवार दूल्हे को लग गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।


घटना मंगलवार रात की है। हादसे में मारे गए व्यक्ति का नाम दीपक (23) है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक की बारात निकल रही थी, तभी खुशी में की गई हवाई फायरिंग के दौरान एक गोली दूल्हे को जा लगी और वह घोड़ी से नीचे गिर गया।

दीपक को तुरंत पास के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और रात को लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी मृतक के एक रिश्तेदार का भानजा है। पुलिस उसके पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बारात सीमापुरी से फरीदाबाद जानी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नशे में धुत्त ससुर ने अपनी बहू को किया जबरन किस