पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलीबारी, निशाने पर अग्रिम चौकियां
श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को लक्ष्य कर अकारण और अंधाधुंध गोलीगारी की। यहीं से शुक्रवार को 500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने पूर्वाह्न 11:50 बजे गोलीबारी शुरू की। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलाबारी जारी थी। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि उड़ी सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की घटनाओं के कारण यहां के करीब 500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर लोगों का ध्यान रख रहे हैं। (वार्ता)