मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist attacks, military commandos
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (17:58 IST)

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सैन्य कमांडो घायल

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सैन्य कमांडो घायल - terrorist attacks, military commandos
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक कमांडो घायल हो गया, जबकि आतंकवादी वहां से बच निकलने में सफल रहे। सूत्रों ने बताया कि बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में 4 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने वहां आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।


इलाके में सुरक्षाबलों के घेराबंदी शुरू करते ही आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और वे घटनास्थल से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि इस गोलीबारी में 31 राष्ट्रीय राइफल्स का एक सैन्य कमांडो घायल हो गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
18 दिन में तैयार हो गई थी रक्षा गलियारे की रूपरेखा : निर्मला