• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Darjeeling
Written By
Last Updated :दार्जिलिंग , रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (13:20 IST)

बिमल गुरंग के घर के पास लगी आग, पांच मकान जलकर राख

बिमल गुरंग घर के पास लगी आग, पांच मकान जलकर राख | Darjeeling
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिमल गुरंग के पार्टी कार्यालय तथा आवास के समीप रविवार तड़के लगी भीषण आग में एक राशन दुकान समेत कम से कम पांच मकान जल कर राख हो गए। इनमें किसी के हताहत  होने की सूचना नहीं है।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मकान काफी समय से खाली पड़े थे और मकान मालिक किसी और स्थान पर रह रहे थे। आग का पता सुबह दो बजे लगा और तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दो दमकलों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। इस दौरान राशन की दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
 
इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है और जीजेएम समर्थकों का कहना है कि आग पुलिस ने लगाई है जबकि राज्य के पयर्टन मंत्री गौतम देब का कहना है कि सबूतों को मिटाने के लिए गुरंग समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)