सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. booking of jiophone to start after Diwali
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (12:04 IST)

अगर आप भी चाहते हैं जियोफोन, यह खबर आपके काम की है...

अगर आप भी चाहते हैं जियोफोन, यह खबर आपके काम की है... - booking of jiophone to start after Diwali
नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली के बाद शुरू करेगी। कंपनी पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की आपूर्ति फिलहाल कर रही है।
 
रिलायंस रिटेल के चैनल पार्टनर के अनुसार, ‘जियोफोन बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू होगा। यह अक्टूबर के आखिर में यह नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।’
 
उल्लेखनीय है कि जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और जानकारों के अनुसार पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपए का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई।
 
कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस कर दी जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो ने बदला यह नियम, यात्री परेशान...