सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. असम के गैस कुएं में आग जारी, प्रशासन की सहायता के लिए उतरी सेना
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (08:31 IST)

असम के गैस कुएं में आग जारी, प्रशासन की सहायता के लिए उतरी सेना

Assam | असम के गैस कुएं में आग जारी, प्रशासन की सहायता के लिए उतरी सेना
गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले के बागजान गैस कुएं में लगी आग और बेतहाशा गैस लीक पर काबू पाने के अभियान में सोमवार से सेना भी शामिल हो गई। निकाय प्रशासन की ओर से एक पुल बनाने में सहायता की मांग के बाद यह फैसला लिया गया।
ऑइल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कुएं में लगी आग पर काबू के लिए अभियान की आपात स्थिति के मद्देनजर तिनसुकिया के उपायुक्त भास्कर पेगु ने कुएं से सटे एक जल क्षेत्र पर 150 मीटर लंबा पुल बनाने के लिए सेना की सेवा का अनुरोध किया।
 
इसके मुताबिक प्रशासन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सेना मिसामरी और तेजू से बागजान आपदा क्षेत्र में सामान और कर्मियों को ला रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता ने क्वारंटाइन में रहने का किया फैसला