शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Legislature party leader in quarantine
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2020 (08:40 IST)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता ने क्वारंटाइन में रहने का किया फैसला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता ने क्वारंटाइन में रहने का किया फैसला - Legislature party leader in quarantine
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आने के संदेह के बाद खुद को घर में पृथक कर लिया है। पत्रकार से नेता बने अग्निहोत्री ने सोमवार देर रात करीब 12.45 बजे अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी साझा की।
उन्होंने लिखा कि प्रिय दोस्तों, जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका है। हालांकि सामाजिक दूरी का पालन किया गया और मैं पूर्ण स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, लेकिन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खुद को आगामी सूचना तक घर पर पृथक किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर