1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against 4 people in rape case of girl
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (18:29 IST)

UP : युवती के साथ दुष्‍कर्म मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR

बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ बलात्कार करने व इसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक पर सार्वजनिक करने के मामले में 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शिकायत पर मंगलवार को चार लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि गत तीन अगस्त को एक युवक आशुतोष सिंह उसे झांसा देकर ले गया तथा तीन अन्य लोगों अजय, अशोक और एक अन्य अज्ञात के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।

त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों आरोपियों ने इस घटना से संबंधित वीडियो फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया, मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती बालिग है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Viral video : न विदाई के आंसू थे, न चेहरे पर गम, थार चलाते हुए दूल्हे को मंडप से ले गई कश्मीरी दुल्हन...