• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fight over eating momos first landed 2 students in jail
Last Updated : शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (09:23 IST)

पहले मोमोज खाने को लेकर हुए झगड़े ने 2 छात्रों को पहुंचाया जेल

पहले मोमोज खाने को लेकर हुए झगड़े ने 2 छात्रों को पहुंचाया जेल - Fight over eating momos first landed 2 students in jail
नोएडा। मोमोज पहले कौन खाएगा? इस बात को लेकर हुए झगड़े ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के 2 कॉलेज छात्रों (college students) को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को अल्फा-2 बाजार में हुई।
 
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी कहा कि दोनों छात्र मोमोज के ठेले पर पहुंचे और अपने-अपने ऑर्डर दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्लेट आ गई लेकिन उनके बीच बहस शुरू हो गई, क्योंकि दोनों ने दावा किया कि यह उनका ऑर्डर था।
 
अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद झगड़ा होने लगा और जल्द ही कुछ और युवक भी झगड़े में शामिल हो गए और मारपीट होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय बीटा 2 थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। बीटा-2 थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने गुरुवार को उन्हें जमानत दे दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी ATS ने 3 संदिग्धों को पकड़ा, जानिए कैसी है अयोध्या की सुरक्षा?