शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fight between BJP and Congress supporters in UP
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (19:36 IST)

UP में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट, BJP सांसद की गाड़ी पर पथराव

UP में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट, BJP सांसद की गाड़ी पर पथराव - Fight between BJP and Congress supporters in UP
प्रतापगढ़। उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंचे प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता की गाड़ी पर भी पथराव किया और उनके कपड़े फाड़ दिए।

खबरों के अनुसार, प्रतापगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान भाजपा सांसद के कपड़े भी फाड़ दिए गए और पथराव कर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

इस मारपीट में भाजपा और कांग्रेस के कई समर्थकों को चोटें आईं। इससे मौके पर हड़कंप मचा रहा। कार्यक्रम में आए लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना को लेकर घंटों अफरातफरी मची रही

सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर ब्लॉक पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी। खबरों के अनुसार, सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था।