मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. street fight in love affair
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 16 अगस्त 2021 (22:57 IST)

प्रेम प्रसंग में सड़क पर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के सागर जिले से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। खबरों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले लोग प्रेमी और प्रेमिका के परिजन हैं।

खबरों के अनुसार, रहली के रहने वाले एक युवक का अपने रिश्तेदार की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। इस मामले में दोनों के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बाद में जब प्रेमी जोड़ा अपनी शादी की जानकारी देने पुलिस थाने पहुंचा तो खबर लगने पर दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंच गए और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस थाने के सामने हुई इस मारपीट को रोकने के लिए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें
Afghan Taliban Crisis: तालिबान का कब्जा, अब तक क्या हुआ और आगे क्या होगा?