• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Faridabad
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2017 (10:22 IST)

सीट विवाद में युवक को भीड़ ने मार डाला, 4 अन्य जख्मी

सीट विवाद में युवक को भीड़ ने मार डाला, 4 अन्य जख्मी - Faridabad
फरीदाबाद। हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी जबकि उसके 2 भाइयों और 2 दोस्तों को जख्मी कर दिया।

फरीदाबाद गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उपाधीक्षक मोहिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जुनैद (17) के तौर पर हुई है जबकि उसके भाई हाशिम (21) और साकिर (23) घायल हो गए। साकिर की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह वारदात बीती रात दिल्ली-मथुरा सवारी गाड़ी में बल्लभगढ़ और मथुरा स्टेशनों के बीच हुई। उन्होंने कहा कि एक सीट को लेकर तीनों भाइयों और करीब 15 से 20 यात्रियों के बीच विवाद हुआ। बातचीत में घायल युवकों ने बताया कि वे फरीदाबाद जिले के एक छोटे से गांव खंडावली के रहने वाले हैं तथा ईद की खरीददारी करके दिल्ली से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि तुगलकाबाद से चढ़े दैनिक यात्रियों ने हमारी टोपी को देख फब्तियां कसीं और सीट से उठने को कहा। हमलावरों ने बार-बार हमसे 'राष्ट्रद्रोही' और 'बीफ खाने वाला' बुलाया। जमीन पर हमारी टोपियां फेंक दी और दाढ़ी पकड़ ली और हमें 'मुल्ला' के रूप में ताना मारा।

इन लड़कों को बल्लभगढ़ उतरना था, क्योंकि इनका गांव खंडावली इस स्टेशन से पास पड़ता है। हाशिम के अऩुसार 15-20 लोगों का एक समूह ओखला में ट्रेन पर चढ़ा और सीट खाली करने के लिए कहा। उनमें से एक ने मेरे भाई जुनैद को धक्का दिया। हमने शुरू में सोचा कि यह अनजाने में हुआ, क्योंकि बोगी में भीड़ थी। लेकिन जब उन्होंने इसे फिर से किया तो मेरे भाई ने उनसे इस तरह का व्यवहार नहीं करने के लिए कहा। आदमी गुस्से में था और जुनैद की सिर से उसकी टोपी फेंक दी। उसने हमें राष्ट्रविरोधी कहना शुरू कर दिया। इसके बाद समूह के अन्य लोग इसमें शामिल हो गए और हम लोगों पर हमला करने लगे।

इस बीच हाशिम ने अपने भाई साकिर को फोन किया और इस प्रकरण को सुनाया। उन्हें बल्लभगढ़ स्टेशन से लेने के लिए कहा। आक्रामक भीड़ ने उन्हें उतरने नहीं दिया और यहां से 10 मिनट की दूरी पर अगले स्टेशन असावटी के बीच लड़कों से बुरी तरह मारपीट की गई। उन पर चाकुओं से हमला किया गया जिसमें जुनैद और उसके 2 साथी बुरी तरह जख्मी हो गए। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अलगाववादियों और सईद के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज