• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Family boycott due to fear of Corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (07:59 IST)

झारखंड में कोरोना की आशंका में परिवार का बहिष्कार, मुख्यमंत्री सोरेन ने दिए मदद के निर्देश

झारखंड में कोरोना की आशंका में परिवार का बहिष्कार, मुख्यमंत्री सोरेन ने दिए मदद के निर्देश - Family boycott due to fear of Corona
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के उपायुक्त को मुरुडीह गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में पूरे गांव वालों द्वारा बहिष्कार कर दिए गए एक परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है।
 
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस में दूरी बनाएं, मगर दिलों को जोड़े रखें।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री का इस बात का वीडियो दिखाया गया कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित मुरुडीह गांव में एक परिवार का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया, फलस्वरूप परिवार भूखे जीने को विवश है।
 
गांव के लोग परिवार में छत्तीसगढ़ से आए एक सदस्य को कोरोना संक्रमित मानकर उस पूरे परिवार का पूरा बहिष्कार कर रहे हैं। उसके परिजनों को कुएं या ट्यूबवेल आदि से पानी तक लेने नहीं दिया जा रहा है। (भाषा)