शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fake call center busted in Haryana
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (10:36 IST)

हरियाणा में हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने किया 12 लोगों को गिरफ्तार

हरियाणा में हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने किया 12 लोगों को गिरफ्तार - Fake call center busted in Haryana
गुरुग्राम (हरियाणा)। पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने सुशांत लोक 2 में किराए के घर में चलाए जा रहे एक कथित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और 3 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर विदेशी नागरिकों को अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनियों की ओर से लैपटॉप और डेस्कटॉप से ​​मालवेयर हटाने के बहाने वॉयसमेल और मैसेज का इस्तेमाल करके ठगने का आरोप है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रत्येक पीड़ित से कथित तौर पर 300 से 500 डॉलर ठगे। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने कॉल सेंटर परिसर में छापेमारी की और जब वहां के कर्मचारी अपने काम से संबंधित कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर भाजपा, इंटरनेट पर जारी की 18 नेताओं की हिटलिस्ट