शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ex-Meghalaya CM Mukul Sangma Joins TMC With 12 MLAs; Trinamool Now Main Oppn in State
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (07:52 IST)

मेघालय में ममता ने कांग्रेस को दिया झटका, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक TMC में

मेघालय में ममता ने कांग्रेस को दिया झटका, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक TMC में - Ex-Meghalaya CM Mukul Sangma Joins TMC With 12 MLAs; Trinamool Now Main Oppn in State
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने  मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बुधवार को कहा कि मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन 12 विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश चल रहे थे।
 
इस बीच कांग्रेस विधायक एच एम शांगप्लियांग ने राज्य में पार्टी के 12 विधायकों के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की बात कही। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि नए विधायकों के साथ आने से तृणमूल कांग्रेस राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है।
 
सूत्रों ने कहा कि 2023 में मेघालय में होने वाले चुनावों को देखते हुए, राज्य में टीएमसी के विकल्पों का पता लगाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य शिलांग में हैं।

मेघालय प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक शुरुआत 2012 में राज्य की 60 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे से की गई थी।