1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter in Srinagar, one terrorist killed
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (23:25 IST)

श्रीनगर शहर में मुठभेड़, एक आतंकवादी मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में गुरुवार शाम हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
 
पुलिस ने बताया कि पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम शहर के बेमिना इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने पर मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि एक एके रायफल और गोलाबारूद बरामद हुआ है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
यह गुरुवार के दिन की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया था। 
ये भी पढ़ें
गुलाम नबी ने भी किया खुर्शीद का विरोध, कहा- जिहादी इस्लाम से हिन्दुत्व की तुलना गलत