शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Jammu Kashmir at bandipora
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (10:44 IST)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, पुलिस ने जारी की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, पुलिस ने जारी की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट - encounter in Jammu Kashmir at bandipora
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने का अभी इंतजार है।

10 आतंकियों की लिस्ट : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में सक्रिय शीर्ष दस आतंकवादियों की सूची जारी की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने ट्वीटर के जरिए आतंकवादियों के नाम की सूची जारी की।
 
कुमार ने ट्वीट किया, 'शीर्ष 10 लक्ष्य: पुराने आतंकवादी- सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रेयाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी। नए आतंकवादी- साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह।'