सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of trainee plane in Pune
Written By
Last Updated : रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (10:00 IST)

पुणे में इमरजेंसी लैंडिग के दौरान पलटा विमान

पुणे में इमरजेंसी लैंडिग के दौरान पलटा विमान - emergency landing of trainee plane in Pune
Pune news in hindi: महाराष्‍ट्र के पुणे में एक ट्रेनी विमान को बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान विमान पलट गया। हालांकि प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं। पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान रविवार सुबह यह हादसा हुआ।   
 
बारामती थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा कि रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान गोजुबावी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट और एक प्रशिक्षक घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने कहा कि हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है। मामले में जांच जारी है। निजी विमानन अकादमी के विमान से जुड़ी यह चार दिनों के अंदर हुई दूसरी घटना है।

डीजीसीए ने भी एक बयान जारी कर कहा कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT को बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं। आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 'तेज', IMD की चेतावनी