मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of plane in Kolkata
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (07:30 IST)

बम की सूचना के बाद आपात स्थिति में उतरा विमान

बम की सूचना के बाद आपात स्थिति में उतरा विमान - emergency landing of plane in Kolkata
नई दिल्ली। गोएयर के एक विमान में बम होने की खबर के बाद उसे आपात स्थिति में कोलकाता में उतरना पड़ा। बम होने की खबर बाद में अफवाह साबित हुई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 127 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा उड़ान संख्या जी8-127 के पायलट ने अधिकारियों को बम होने की सूचना दी, इसके बाद मंगलवार रात लगभग साढे नौ बजे विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।
 
अधिकारी ने बताया कि बम होने की सूचना विमान के पिछले दरवाजे के निकट एक कागज के टुकडे़ पर अंकित था। विमान को हवाई अड्डे पर अलग ले जाया गया, इसके बाद नियमित सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई गई। बाद में बम होने की खबर अफवाह साबित हुई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
#1yearofDemonetization अनिल विज का बड़ा बयान, जिनके पास कालाधन, वही मनाएंगे काला दिवस