बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. Anil Vij on Demonetisation
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (12:12 IST)

#1yearofDemonetization अनिल विज का बड़ा बयान, जिनके पास कालाधन, वही मनाएंगे काला दिवस

#1yearofDemonetization अनिल विज का बड़ा बयान, जिनके पास कालाधन, वही मनाएंगे काला दिवस - Anil Vij on Demonetisation
चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन दलों के पास काला धन बचा है वही आठ नवम्बर को काला दिवस मनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी क्रांतिकारी कदम था जिसे केवल मजबूत और साहसी सरकार ही उठा सकती थी।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न केवल नकदरहित भुगतान व्यवस्था को बढ़ावा मिला बल्कि इससे करदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर को भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर काला धन विरोधी दिवस मनाने वाली है, जबकि कांग्रेस इसे ‘काला दिन’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
#1yearofDemonetization नोटबंदी पर जंग, काला धन विरोधी दिवस या काला दिन