शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Eknath Shinde and rebel MLAs had paid the hotel bill in Guwahati
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:47 IST)

एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों ने चुका दिया था गुवाहाटी में होटल का बिल, 2 दिन के लिए बुक किए थे 70 कमरे

एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों ने चुका दिया था गुवाहाटी में होटल का बिल, 2 दिन के लिए बुक किए थे 70 कमरे - Eknath Shinde and rebel MLAs had paid the hotel bill in Guwahati
गुवाहाटी। आठ दिनों तक गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में डेरा डाले रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों ने बुधवार को निकलने से पहले अपना बिल चुका दिया था। होटल के विभिन्न तलों पर कुल 70 कमरे बुक किए गए थे। होटल में इन विधायकों के ठहरने के मद में 68-70 लाख रूपए का भुगतान किया गया।

होटल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। होटल के अधिकारियों ने यद्यपि कुल बिल के बारे में चुप्पी साध रखी है लेकिन सूत्रों ने कहा कि जालूकबाड़ी के निकट गोटानगर में रेडिसन ब्लू होटल में इन विधायकों के ठहरने के मद में 68-70 लाख रूपए का भुगतान किया गया।

होटल के विभिन्न तलों पर कुल 70 कमरे महाराष्ट्र के विधायकों एवं उनके सहयोगियों के लिए बुक किए गए थे। होटल ने 22 से 29 जून के बीच उनके ठहरने के दौरान अपने रेस्तरां, बैंक्वेट एवं अन्य सुविधाओं को बंद कर रखा था।

होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, महाराष्ट्र के विधायक सामान्य अतिथि की तरह ठहरे। उन्होंने जाने से पहले बिल चुका दिया। कोई भी पैसा लंबित नहीं है।
अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह बिल कितनी राशि का था लेकिन यह जरूर कहा कि विधायक सुपीरियर एवं डीलक्स श्रेणी के कमरों में ठहरे।

रेडिसन ब्लू की वेबसाइट के अनुसार गुवाहाटी में उसके होटल में विभिन्न श्रेणियों के कमरों का शुल्क स्थिर नहीं है और लगभग प्रतिदिन बदलता है। सूत्रों ने कहा कि आम तौर पर सुपीरियर कमरों का किराया 7,500 रूपए एवं डीलक्स कमरों का किराया 8,500 रूपए हैं। रियायतों एवं करों के बाद कुल रकम करीब 68 लाख बैठती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ में भाजपा-जजपा विधायकों से मिलीं द्रौपदी मुर्मू, शिअद ने किया समर्थन