शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. संजय राउत की पत्नी को ED का समन राजनीतिक रूप से प्रेरित
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (17:58 IST)

आदित्य बोले, संजय राउत की पत्नी को ED का समन राजनीतिक रूप से प्रेरित

Adityaya Thackrey | संजय राउत की पत्नी को ED का समन राजनीतिक रूप से प्रेरित
मुंबई। युवा सेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी को समन भेजे जाने को सोमवार को राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया।अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में वर्षा राउत से 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि ईडी का कदम राजनीतिक रूप से प्रेरित है। हम भयभीत नहीं हैं। एमवीए (महाविकास आघाड़ी) सरकार स्थिर है। ईडी अधिकारियों ने कहा था कि वर्षा राउत से कहा गया है कि मुंबई में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश हों।
 
उन्होंने कहा कि यह तीसरा समन है। पहले 2 बार समन किए जाने पर वे स्वास्थ्य कारणों से पेश नहीं हुई थीं।उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। ईडी वर्षा राउत से कुछ धन हासिल करने के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जो बैंक से कथित तौर पर बेईमानी से निकाल लिए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में चर्चा और असहमति की गुंजाइश कम होती जा रही है : अमर्त्य सेन