शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sanjay raut tweets as ed summons his wife varsha raut for questioning on 29 december
Written By
Last Modified: रविवार, 27 दिसंबर 2020 (21:45 IST)

PMC Bank money laundering case : पत्नी को ED से समन मिलने पर संजय राउत का ट्वीट- आ देखें जरा किसमें कितना है दम

PMC Bank money laundering case : पत्नी को ED से समन मिलने पर संजय राउत का ट्वीट- आ देखें जरा किसमें कितना है दम - sanjay raut tweets as ed summons his wife varsha raut for questioning on 29 december
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (sanjay raut) की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धनशोधन (PMC Bank Money Laundering) मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
 
वर्षा राउत को मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वे 2 बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं। पूछताछ के लिए उन्हें समन धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ईडी वर्षा राउत से उस राशि की ‘रसीद’ के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था।

ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउजिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के एक मामला दर्ज किया था।
 
आ देखें जरा किसमें कितना है दम : इस बीच संजय राउत ने ट्वीट किया है। ट्‍वीट में राउत ने लिखा- 'आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया।'  उनके इस ट्वीट को ईडी के समन से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
एजेंसी ने पीएमसी बैंक को कथित रूप से ‘प्रथम दृष्टया गलत तरीके से 4,355 करोड़ रुपए का नुकसान और खुद को लाभ’पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर संज्ञान लिया था।
 
राकांपा और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महागठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हिस्सा शिवसेना, ने पहले आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गलत तरीके से निशाना बना रही हैं।
 
हाल ही में शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे को भी ईडी ने पुणे के भोसरी इलाके में एक भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले के संबंध में 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना