गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who is Nidhi Tiwari, PM Modi's Personal Secretary

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

Nidhi Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) के लिए आईएफएस निधि तिवारी (IFS Nidhi Tewari) को चुना गया है। अडिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है।

निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं। वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ही काम कर रही थीं। निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं। 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

क्या है DoPT के आदेश में : डीओपीटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने आईएफएस निधि तिवारी को प्रधानमंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनाने की मंजूरी दी है। वह वर्तमान में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

कौन हैं निधि तिवारी : निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं, वह अभी पीएमओ में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी। आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का उप सचिव बनाया गया था। पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सेक्रेटरी थीं। अधिकारी वाराणसी की मेहमूरगंज की रहने वाली हैं, उन्हें 2013 के सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल हुआ था, तैयारी के समय में वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमीश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के अधिकारी थीं।

क्या सुविधाएं मिलतीं है इस पद पर : मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएमएमओ ऑफिस में निजी सचिव के पद पर काम करने वाले अधिकारियों की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक मिलता है। इस लेवल पर अधिकारियों की सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है। साथ ही इन अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य कई भत्ते दिए जाते हैं। इसके अलावा, उनको एक गाड़ी, पीएम आवास के पास घर और चौकीदार, सुरक्षाकर्मी तक दिए जाते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal