• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Central employees will be able to travel by Tejas and Vande Bharat trains
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (16:31 IST)

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, LTC के तहत कर सकेंगे तेजस और वंदे भारत ट्रेन से यात्रा

पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है

vande bharat
Train travel by LTC: केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (LTC) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है। यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है।ALSO READ: रूस में बनेंगे स्लीपर कोच, 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन परियोजना को रफ्तार
 
तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति :  डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी।ALSO READ: झारखंड में पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, 4 राज्यों को फायदा
 
पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta