• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ed found 30 lakhs against tylor
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (14:33 IST)

दर्जी के पास से 30 लाख बरामद

Ed
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध नकदी बरामदी अभियान के तहत यहां एक प्रमुख दर्जी के पास से तकरीबन 30 लाख रुपए नकद और 2.5 किलो सोना बरामद किया है। यहां एक कपड़ा व्यापारी के पास से 2.19 करोड़ रुपए बरामद करने के 3 दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने यह जब्ती की है।
 
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस संबंध में मिली एक जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहाली (पंजाब) और सेक्टर 22 में महाराज दर्जी परिसर में छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई राशि में 2,000 के नए नोटों में 18 लाख रुपए शामिल हैं बाकी राशि 100 और 50 के नोटों में है।
 
उन्होंने बताया कि ईडी जांच कर रही है कि नोटों को कैसे बदला गया और किसके मार्फत बदला गया? दुकान मालिकों ने सोना भी खरीदा था। उन्होंने कथित तौर पर 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर 2.5 किलो सोना खरीदा था। अधिकारी दुकान के बिल रिकॉर्डों की जांच भी कर रहे हैं।
 
इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने कपड़ा व्यापारी इन्द्रपाल महाजन को कमीशन पर नए नोट देने के मामले में मोहाली के एक निजी बैंक के वरिष्ठ बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना विधानसभा से विपक्ष के 11 विधायक निलंबित