• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ED Arrests Mumbai Bullion trader for Purchasing 258 Kg Gold after Demonetisation
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (07:46 IST)

नोटबंदी के बाद खरीदा 258 किलो सोना, मुश्किल में सर्राफा कारोबारी

नोटबंदी के बाद खरीदा 258 किलो सोना, मुश्किल में सर्राफा कारोबारी - ED Arrests Mumbai Bullion trader for Purchasing 258 Kg Gold after Demonetisation
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के बाद करीब एक महीने में बिना हिसाब वाले धन से 258 किलो सोना खरीदने को लेकर शहर के एक सर्राफा कारोबारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
 
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने मेसर्स पुष्पक बुलियन्स प्राइवेट लि. के चंद्रकांत नरसीदास पटेल को नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद बनाने को लेकर मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। एजेंसी ने पटेल को मनी लांड्रिंग घोटाला में सरगना बताया।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बयान के अनुसार यह पाया गया कि नोटबंदी के बाद कंपनी मेसर्स पीहु गोल्ड और मेसर्स सतनाम ज्वैल्स के खातों में 84.5 करोड़ रुपए जमा किए गए।
 
यह राशि नवंबर-दिसंबर 2016 के बीच 41 दिनों में नकद जमा की गयी। उक्त कोष पुष्पक बुलियन्स के खाते में स्थानातंरित किये गये और बाद में उसका उपयोग 258 किलो सोना खरीदने में किया गया। एजेंसी के अनुसार कंपनी ने इतना बड़ा लेन-देन किया लेकिन उसके लिए पैसे कहां से लाए, यह पता नहीं चलता।
 
जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रही है। ऐसी संभावना है कि पटेल को कल मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया जाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्कूली बच्चों की तरह लड़ रहे हैं ट्रंप और किम: रूस