रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drug seizure in Mumbai seized
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (15:31 IST)

मुंबई में करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त, 4 गिरफ्तार

Drug
मुंबई। पुलिस ने शुक्रवार को यहां से करीब 1000 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए और इनकी कथित तौर पर तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने एक जाल बिछाया और उस कार को रोका, जिसमें ये तस्कर सवार थे।

एएनसी के अधिकारियों ने कार की तलाशी ली और 100 किलोग्राम ‘फेंटानिल’ ड्रग जब्त की जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
बंदर का यौन उत्पीड़न करने वाली महिला को तीन साल की कैद