मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drug smuggler arrested
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (09:11 IST)

बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसे 14 नाइजीरियाई, ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Drug smugglers
मुंबई। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कम से कम 14 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 21 लाख रुपए के प्रतिबंधित पदार्थ और एक पिस्तौल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आए हैं।


मध्य मुंबई में चिंचपोकली के रेलवे पटरियों पर भायखला पुलिस द्वारा छापा मारा गया जिसमें उन्होंने 15 दिसंबर को सात नाइजीरियाई नागरिकों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को और लोगों के बारे में पता चला और जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें
अब नहीं होंगे कॉल ड्रॉप, यह चिप होगी मददगार