गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dog tore cm poster, man filed case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (13:16 IST)

सीएम का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते पर केस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सीएम का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते पर केस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - dog tore cm poster, man filed case
हैदराबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़कर उसे खींचता दिखाई दे रहा है। इस मामले में एक तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री ने पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
 
विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में दसारी उदयश्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है। कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिन लोगों ने कुत्ते को उकसाया और जो अब वायरल वीडियो क्लिप प्रसारित कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि पोस्टर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम  'जगन्नान मां भविष्यथू' को लेकर था जिसका अर्थ होता है कि जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं। 
ये भी पढ़ें
असद ने मोटरसाइकल से तय किया 191 KM का सफर, कानपुर पुलिस पर उठे सवाल