केपीसीसी अध्यक्ष आर. गुंडुराव ने कहा कि शिवकुमार को न्याय मिलेगा और आयकर तथा ईडी अधिकारियों द्वारा थोपे गए मामलों में वे साफ बरी होकर आएंगे। राव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर एजेंसियों के गलत उपयोग का आरोप भी लगाया। राव ने कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने का इतिहास रहा है।
मंगलवार को गिरफ्तार हुए थे शिवकुमार : ईडी अधिकारियों ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के संकटमोचन रहे शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग और आईटी से संबंधित मुद्दों के मामले में 4 दिनों तक पूछताछ के बाद मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था।
कार्यकताओं ने किया पथराव : कर्नाटक के कनकपुरा तालुक में शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य परिवहन बसों पर पथराव करके अपने गुस्से का इजहार किया। साथ ही मैसुरु-बेंगलुरु राज्यमार्ग पर यातायात को बाधित किया गया।
मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है मोदी सरकार : कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उर्वरक, ऑटोमोबाइल, कपड़ा और रिफाइनरी सहित सभी क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में हैं। इन सभी से देश का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है। डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी एक ऐसी ही कोशिश है।