सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना-भाजपा में तकरार
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (12:11 IST)

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना-भाजपा में तकरार

Maharashtra | महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना-भाजपा में तकरार
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर अभी शिवसेना और भाजपा के बीच सहमति नहीं ‍बनी है, इसी बीच शिवसेना ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

सामना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके मंत्री उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। शिवसेना ने ऑटो सेक्टर में मंदी और लोगों की नौकरी पर मंडराते खतरे को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की तीखी आलोचना की है।

पार्टी के मुखपत्र में कहा गया है कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आई मंदी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। वित्तमंत्री पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने कहा है कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी के लिए सीतारमण की रिसर्च आइंस्टीन और न्यूटन से कहीं बड़ी है। ओला-उबर से जुड़े वित्तमंत्री के बयान की भी सामना में आलोचना की गई है। 
ये भी पढ़ें
Article 370 : जरूरत पड़ी तो मैं खुद जम्मू-कश्मीर जाऊंगा, CJI गोगोई ने कहा