शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Minister Arjun Khotkar's statement on reservation
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (15:37 IST)

महाराष्ट्र में स्थानीय युवाओं को मिले 100% आरक्षण कोटा : शिवसेना

महाराष्ट्र में स्थानीय युवाओं को मिले 100% आरक्षण कोटा : शिवसेना - Minister Arjun Khotkar's statement on reservation
जालना। महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर ने यह सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक कानून बनाने की मांग की कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत-प्रतिशत आरक्षण मिले।

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के समक्ष भी उठाएंगे। मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की भांति महाराष्ट्र को भी निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से स्थानीय युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।